Saturday 25 June 2011

सरल उपाय से लक्ष्मी प्राप्ति



Remady for wealth devlopment, Remady for good wealth

सरल उपाय से लक्ष्मी प्राप्ति



जो लोग भौतिक सुख मृद्धि के कारक श्रीयंत्र, दक्षिणा वर्ति शंख इत्या आदि घर में स्थापित कर पूज नही कर पाते अथवा इन वस्तुओं को खरिदने में असमर्थ हो वह उपायोको को अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि एवं ऎश्वर्य प्राप्त कर सकते हैं।

• प्रातः उठते ही हस्तदर्शन (प्रातः कर दर्शनम्) कर दोनों हथेलियों को 2-3 बार मुंह पर फेरना चाहिये।
• जब भी किसी कार्य से बाहर निकले तो घर पर आते समय कुछ ना कुछ साथ लेकर ही आए खाली हाथ नहीं आए चाहे पेड का पत्ता-अखबार या जीवन जरुरत कि वस्तुएं लेकर आयें। (सूर्यास्त के बाद में पेड के पत्ते तोडना हानी कारक होता हैं।)
• धन या व्यापार से संबंधीत लेन-देन के खाते पर या पत्र व्यवहार करते समय हल्दी या केशर लगायें।
• गल्ले में, पैसे के लेन-देन से संबंधित, चैक बुक-पासबुक, पूंजी निवेश से संबंधित कागजात इत्यादि श्री यंत्र के साथ में रखें।
• प्रतिदिन भोजन के लिए बनी पहली रोटी गाय को खिलाये।
• शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करने से धन योग बनता हैं।
• प्रात : काल नाशता करने से पूर्व झाडू अवश्य लगाये।
• रात को झूठे बर्तन, कचरा इत्यादि रसोई में नहीं रखे।
• प्रतिदिन संध्या समय घर पर पूजा नियत समय पर करे।
• नियमित रुप से शनिवार के दिन घर कि साफ़-सफाई करें।
• रुपया पैसा धन को थूक लगाकर गिनने से दरिद्रता आती हैं।
• बुधवार को धन का संचय करें। बैंक में धन जमा करवाते समय लक्ष्मी मंत्र जपा करे।
• घर में किसी भी देवी देवता कि एक से ज्यादा तस्वीर,मूर्ति पूजा स्थान नहीं रखे।
• जरुरत मंद व्यक्ति, गरिबो को यथासक्ति मदद कर उन्हें दान इत्यादि समय-समय पर देते रहें।
• पुरानी, रद्दी भंगार इत्यादि शनिवार के दिन घर से बाहर निकाल देनी चाहिये।
• शनिवार के दिन काले रंग कि वस्तु, स्टील, लोहा इत्यादि उपहार में नहीं लेनी चाहिये।
• किसी कर्य के लिये जाते समय खाली पेट कभी भी घर से ना निकले। कार्य में बाधा विघ्न आते हैं, असफलता प्राप्त होती हैं।
• मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को बाल-नाखून नहीं काटने चाहिये।
• स्थिर लक्ष्मी कि कामना हेतु रुपया-पैसा-हीरे जवाहरात पीला कपडा बिछाकर या पीले कपडे में लपेटकर रखें।
• वर्ष में कम से कम एक बार परिवार के साथ तीर्थ यात्रा अवश्य करें। परिवार के साथ किसी देवी मेंदिर महिने में कम से कम एक बार में अवश्य जाये।
• सूर्योदय के समय यदि घर की छत पर काले तिल बिखेरने से घर में सुख समृद्धि होती हैं।
• अशोक का पेड़ लगाकर उसको सींचने से धन में वृद्धि होती हैं।
• सुबह मुख्य दरवाजे के बाहर से झाडू से सफाई करके थोडा पानी छिड़क ने से घर में धन कि वृद्धि होती हैं।
• प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार अशोक वृक्ष के अखंडित पत्ते घरमें लाकर शुद्ध जल या गंगाजल से धोकर लाल कपडेसे पोछकर घर में या व्यवसायीक स्थान पर रखने से धनलाभ होता हैं।
• प्रति सोमवार के दिन अशोक वृक्ष के अखंडित पत्ते लाकर शुद्ध जल या गंगाजल से धोकर लाल कपडेसे पोछकर दुकान में या व्यवसायीक स्थल पर माल सामान रखने कि जगह पर रखने से व्यापर में वृद्धि होती हैं।
• प्रति बुधवार के दिन अशोक वृक्ष के अखंडित पत्ते लाकर शुद्ध जल या गंगाजल से धोकर लाल कपडेसे पोछकर अलमारी, गल्ले में या धन रखने के बक्से में रखने से धन बृद्धि होती हैं।
• अशोक के मूल की जड़ का एक टुकड़ा पूजा घर में रखने और रोजाना धूप-दीप से पूजन करने से धन कि कमी नहीं खोती।
• तिजोरी के लॉकर में हमेशा दो बॉक्स रखें। एक में रोजाना कुछ रूपये रख कर बंद कर दें, उसमें से रूपये नहीं निकालें या अत्याधिक आवश्यकता होने पर निकाले। दूसरे बॉक्स में से काम के लेन-देन के लिए रूपए निकालें।
• प्रतिदिन आमदनी का कलेक्शन दूसरे दिन स्वयं के खर्चे के लिये या किसी व्यापारी को चुकाने हेतु निकाले। आमदनी या कलेक्शन को कम से कम 24 घंटे के बाद ही खर्च के लिये निकालने से अत्याधिक धन लाभ होता हैं।
• जो लोग नौकरी लरते हैं वह भी अपना पैसा बैंक में आने के या घर में लाने के 24 घंटे के बाद ही खर्च के लिये निकालने से अत्याधिक धन लाभ होता हैं।

1 comment:

  1. प्रति श्री महोदय
    यह लेख गुरुत्व ज्योतिष मासिक ईपत्रिका में नवम्बर २०१० में प्रकासित हैं। जिसके सर्वाधिकार हमारे पास सुरक्षित हैं।
    अतः आप श्री से अनुरोध हैं। कि आप इस लेख को अपने ब्लोग पर हमारी पत्रिका के मूल स्त्रोत के साथ प्रकाशित करें अन्यथा उसे अपने ब्लोग से हटाने का कष्ट करें।

    Regards
    Team
    गुरुत्व ज्योतिष (GURUTVA JYOTISH)
    गुरुत्व कार्याकय (GURUTVA KARYALAY)

    ReplyDelete